
मुंबईः फिल्म रेस 3 के कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. अब एक और पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. बाकी पोस्टर की तरह ही ये पोस्टर भी काफी दिलचस्प है. लेकिन ये उन पोस्टर से काफी अलग है.
पोस्टर में सलमान बीच में बैठे हुए हैं. उनके चारों ओर अनिल कपूर, डेजी शाह, सकीब सलीम, बॉबी देओल और जैकलिन खड़े हुए हैं. इस पोस्टर को भी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा है कि और ये है रेस 3 फैमिली.
इससे पहले के पोस्टर्स में सभी का लुक रिवील किया गया था. सभी एक्शन मोड में नजर आ रहे थे.
बीते दिनों ‘रेस 3’ का लोगो आउट किया गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिज, साकिब सलीम और डेजी शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल 15 जून को रिलीज होनी है.
Aur Yeh Hai the #Race3 family . Let the #Race begin #Race3ThisEid@SKFilmsOfficial @tipsofficial @RameshTaurani @remodsouza @AnilKapoor @Asli_Jacqueline @thedeol @Saqibsaleem @ShahDaisy25 @Freddydaruwala pic.twitter.com/Qj3PbkETHe
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 25, 2018