
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित फार्म हाउस में बहुत ही शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. सलमान की फैमिली और फ्रेंड्स के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी मौजूद थी. बॉलीवुड के कई सितारें बिपाशा बासु, प्रीती जिंटा, सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय, नील नितिन मुकेश पार्टी में मौजूद थे. साथ ही इस पार्टी, में बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी पार्टी में शामिल हुए. भले ही सलमान के जन्मदिन पर उनके फैंस वहां मौजूद न हो, लेकिन तस्वीरें देख कर उनके फैंस को काफी अच्छा महसूस होगा.
सलमान के जन्मदिन की तस्वीरें
सलमान ने पार्टी की तस्वीरें फैंस के लिए ट्विटर पर शेयर की है.
सलमान ने पार्टी में ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट पहनी थी, इस ड्रेस में सलमान बहुत ही अट्रैक्टिव और बिंदास लग रहे हैं.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 26, 2016
Birthday boy with @WardaNadiadwala @binaakak @RandeepHooda#HappyBirthdaySalmankhan ??
We Luv u @BeingSalmanKhan Till Our Last Brth pic.twitter.com/OiWXDtgHGj
— HBD BHAIJAAN?? (@SSALMANISTAN) December 27, 2016