
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली-लगातार सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा कागजी हेरा फेरी के कई मामले प्रकाश में आने के बाद भी छुट्टियों के दिन भी चोरी छिपे दफ्तर खोले जा रहे है। एक ऐसा ही मामला रायबरेली के सदर तहसील में देखने को मिला जब छुट्टी के दिन अभिलेखागार खुला रहा और कर्मचारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर रहे थे। जैसे ही मीडिया कर्मियों का कैमरा कर्मचारियों ने देखा तो मुख छिपाते हुए भागते नजर आए।
शासन का आदेश है कि सरकारी कार्यालयों को छुट्टी के दिन न खोला जाए और खास कर वह कार्यालय जहा अभिलेख रखे हों। रायबरेली सदर तहसील में लंबे समय से सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर के मामले सामने आने के बाद भी कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है। जब इस पूरे मामले पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी कैमरे के सामने मुँह छिपाकर भागते नजर आए।
चेकिंग का दम भर्ती रही पुलिस, हत्यारे युवती के शव को गाड़ी में लेकर घूमते रहे
कोटेदार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि-यहां से मेरे पास फोन गया था और कहा गया था कि आज आकर अपना काम करवा लीजिए, इसीलिए हम लोग आए हैं।
अब सवाल ये उठता है कि जब तहसील में छुट्टी के दिन सभी कर्मचारी कार्यालय में लीगल काम कर रहे थे तो मीडिया का कैमरा देखकर भागे क्यों ?