सरकार के काम को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं – सीएम
प्रखर समाजवादी चिंतक / पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी की जयन्ती पर शत शत नमन
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी सपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जयंती पर उनके चचित्र पर माल्यापर्ण किए और चल रहे कार्यक्रम में शिरकत किये ।
पूर्व PM चंद्रशेखर की जयंती पर अखिलेश जी ने कहा कि चंद्रशेखर जी को हम सभी लोग याद करते हैं बड़े समाजवादी नेता थे चंद्रशेखर जी,PM जैसे पद पर रहे चंद्रशेखर जी समाजवादी आंदोलन में सक्रिय रहे चंद्रेशेखर, नेता जी ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया चंद्रशेखर जी बहुत कम समय पीएम रहे,दबे-कुचले लोगों की आवाज उठायी,समाजवादी परम्परा को हम आगे बढ़ा रहे हर क्षेत्र में सपा काम कर रही हैं, तरक्की का रास्ता समाजवाद से निकलता है समाजवादी लोग मिलकर काम करें, चंद्रशेखर जी ने गरीब-किसानों की लड़ाई लड़ी, चंद्रशेखर जी के दिखाये रास्ते पर चलें अभी बड़ी लड़ाई लड़नी बाकी है, सपा के विकास का मुकाबला कोई नहीं करता सकता, समाजवादी आंदोलन को लेकर आगे बढ़ें सरकार के काम को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं-सीएम