अक्षय की ‘प्रेगनेंट हिरोइन’ सोशल मीडिया में हुईं खुल्‍लम-खुल्‍ला

सयानी की हॉट तस्वीरोंमुंबई :  फिल्म जॉली एलएलबी- 2 की एक्ट्रेस ने फिल्म में भले ही सीधी-सादी नजर आई हैं. लेकिन रियल लाइफ वह बेहद बोल्ड और हॉट हैं. सयानी गुप्ता ने इस फिल्म में हिना का किरदार निभाया है. सयानी की हॉट तस्वीरों को देखकर कोई भी उनका दीवाना बन सकता है. सयानी को बॉलीवुड अच्छे फैशन सेंस के लिए सराहाता है. इस फिल्म में सयानी एक प्रेगनेंट लेडी के रोल में थी.

सयानी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर शानदार और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

जॉली एल एल बी -2 में सयानी ने अपने रोल को बखूबी निभाया है.

सयानी की हॉट तस्वीरों के दीवाने

फिल्म ‘मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ’ और ‘फैन’ में सयानी बिल्कुल अलग लुक में दिखाई दी हैं. ‘मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

बीत दिनों सयानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. उन्हें फिल्म की कहानी और हिना का किरदार बहुत पसंद है.

 

सयानी ने कहा था, ‘मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है. सुभाष कपूर निर्देशक के रूप में महान लेखक और निर्देशक हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पुराने दोस्त मानव कौल के साथ काम करना सचमुच खास था. साथ ही अक्षय कुमार बहुत प्यारे और सहायक सह-अभिनेता हैं.

सयानी की हॉट तस्वीरों

सयानी की हॉट तस्वीरों

सयानी की हॉट तस्वीरों

सयानी की हॉट तस्वीरों

सयानी की हॉट तस्वीरों

सयानी की हॉट तस्वीरों

LIVE TV