सपा के 25 साल पूरे होने पर शक्ति प्रदर्शन, पिता, पुत्र और चाचा संग दिग्‍गज नेता मौजूद

 

सपा के 25 साललखनऊ। समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर लखनऊ में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और एचडी देवेगौड़ा मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी से पिछले कुछ दिनों से चल रही महागठबंधन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। पहले अखिलेश ने होटल जाकर लालू, शरद और देवेगौड़ा से मुलाकात की। इसके साथ ही कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बात हुई।

समारोह में पहुंचे लालू यादव ने कहा कि जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था, वैसे ही यहां से भी खदेड़ेंगे।  वहीं शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है, आगे क्या होता है, देखते हैं।  पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने भी अभी महागठबंधन की बात से इनकार किया।

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी मंच पर पहुंचे और सभी नेताओं के साथ हाथ ऊपर उठाया। वहीं लालू यादव ने अखिलेश और शिवपाल यादव के हाथ पकड़कर हवा में उठाए, इस दौरान अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर भी छुए।

रजत जयंती समारोह लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहा है। समारोह शुरू होने से पहले खुद शिवपाल यादव ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन को यादगार बनाने की बात कही। समारोह में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे लालू यादव ने कहा कि यूपी में फिर से एसपी की ही सरकार बनेगी।

मंच पर परिवार

रजत जयंती समारोह ऐसे मौके पर हो रहा है जब पार्टी से लेकर परिवार में घमासान मचा हुआ है और कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच शक्ति प्रदर्शन की होड़ है।  मुलायम सिंह यादव 25वीं सालगिरह किन परिस्थितियों में मना रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि समारोह की पूरी जिम्मेदारी उसी गायत्री प्रजापति को दी गई है जिसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिल्कुल पसंद नहीं करते और अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाल चुके थे।  पार्टी के जिन युवा नेताओं ने अखिलेश यादव की रथयात्रा के पीछे अपनी पूरी ताकत लगाई वह सब पार्टी के बाहर हैं और पार्टी के रजत जयंती समारोह में उनको नहीं बुलाया गया है।  लेकिन कह रहे हैं कि वो इस समारोह में जाकर ही रहेंगे।

LIVE TV