सट्टा खेलते धरे गए 11 सटोरिये, जंगल में खेल रहे थे जुआ !
रिपोर्ट – विनीत त्यागी
उत्तराखंड : रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर के जंगल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं|
सटोरियों से पुलिस को मौके पर सटोरियों से तीन लग्ज़री गाड़ियों के साथ 42 हज़ार नगदी, मोबाइल सहित 3 लड़ाकू मुर्गे भी बरामद किए हैं ।
इस दौरान पुलिस की कार्यवाही देख लोगों में अफरातफरी मच गई साथ ही कई मौके से फरार हो गए जबकि 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
अज्ञात शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने शव लिया कब्ज़े में !
वहीं भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी खेड़ी शिकोहपुर के जंगल में जुआ खेल रहे थे जिसकी हमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली और हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 11 आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया है |
पकड़े गए सटोरिये पंजाब , हरियाणा ,लुधियाना सहित यूपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं और सटोरियों गिरोह के अन्य साथियो की तलाश की जा रही हैं |