संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस लाइन में तैनात रसोइये की हुई मौत !

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली: जिले के पुलिस लाइन कैम्पस में काम कर रहे रसोइये की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान मौत होने से हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में मृतक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत किस कारण हुई इसकी पुष्टि अभी तक नही हो सकी है। वहीं रसोइए की मौत पर जहां पुलिस के आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए है तो वहीं मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं |

दरअसल, मृतक लाल यादव लालगंज थाना क्षेत्र के बनियानी गाँव का रहने वाला था और पुलिस लाइन में फ्लोवर के पद पर तैनात था। बतायां जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही अचानक पुलिस लाइन कैम्पस में उसकी मौत हो गई।

शादी में नाचने को लेकर हुआ विवाद , दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर !

मौत किन कारणों व परिस्थितियों में हुई यह तथ्य अभी रहस्य बने हुए हैं | फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के परिजन इस मौत को संदिग्ध बता रहे है।

रसोइये की मौत पर पुलिस के आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं । वहीं जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ की मानें तो मृतक को जब अस्पताल लाया गया तो वह ब्राड डेड था।

LIVE TV