संजय लीला भंसाली की मूवी में इस चाइल्ड आर्टिस्ट को अब देखकर नहीं पहचान पाएंगे, बन चुकी हैं एक एंटरप्रन्योर

संजय लीला भंसाली की फिल्में बाकी फिल्मों से हटकर होती हैं. इनका फिल्मों को बनाने का तरीका बाकियों से एकदम हटकर होता है. इसलिए इनकी फैन फॉलोइंग भी अलग है. 2005 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक को खूब सराहा गया था. फिल्म में रानी मुखर्जी ने बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया था. रानी ने Michelle McNally नाम का किरदार निभाया था. एक ऐसी बच्ची जो ना देख सकती है, ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है.

ayesha kapoor

फिल्म में रानी के बचपन का किरदार आयशा कपूर ने निभाया था. फिल्म में बच्ची की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ थी. इस फिल्म ने आयशा की किस्मत ही बदल दी थी. अब रानी के बचपन का किरदार निभाने वाली वो बच्ची बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई है.

एक बार फिर BSNLने लॉन्च किया अपना नया प्लान , ग्राहकों को मिलेगा लाभ…

आयशा अभी 25 साल की हैं. आयशा का जन्म 13 सितंबर 1994 को हुआ था. अब वो एक एंटरप्रन्योर बन गई हैं. अपने बिजनेस के अलावा वो न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में लिबरल आर्ट्स की छात्रा भी हैं.

ब्लैक के बाद आयशा ने पढ़ाई के लिए बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था. लेकिन बॉलीवुड से दूर होते हुए भी वो सुर्खियों में रहीं.

आयशा का नाम शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ भी जुड़ चुका है. आयशा के ईशान खट्टर संग रिलेशन में होने की चर्चा में रही थीं.

बता दें कि ब्लैक में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए आयशा की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड और IIFA अवॉर्ड समेत कई सारे अवॉर्ड जीते थे.

LIVE TV