अब छोटे परदे पर अरिजीत से श्रद्धा कहेंगी बस तुम ही हो

श्रद्धा कपूरमुंबई| एक म्यूजिक रियलिटी टीवी शो के जरिए श्रद्धा कपूर छोटे पर्दे की दुनिया में एंट्री कर सकती हैं।

श्रद्धा को आने वाले ‘रॉ स्टार’ शो के जज पैनल में सिंगर अरिजीत सिंह के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है।

सूत्र की जानकारी के अनुसार, “अरिजीत जहां इस शो में सादगी के साथ

प्रतियोगियों को मार्गदर्शन देंगे वहीं श्रद्धा इस शो में ग्लैमर का तड़का

लगाएंगी।”

यह भी पढ़ें; ‘लगान’ से इस एक्ट्रेस को लगी श्रीकृष्ण की लगन

श्रद्धा कपूर और अरिजीत की दोस्ती

खबरों के मुताबिक, “अरिजीत का मशहूर गाना ‘तुम ही हो’ को श्रद्धा पर फिल्माया गया है और दोनों में अच्छी पटती है।

फिलहाल श्रद्धा साउथ अफ्रीका में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग कर रही है लेकिन उनके वापस आने पर शूटिंग शुरू कर देंगे।”

यह भी पढ़ें; राज ठाकरे ने अब सुप्रीम कोर्ट को दिखाया ठेंगा, नहीं माना आदेश

श्रद्धा इस शो के लिए एकदम सही साबित हो सकती है।

उन्होंने फिल्म ‘एक विलेन’ की गीत ‘तेरी गलियां’ को गाया है।

जो बहुत मशहूर हुआ था।

‘रॉ स्टार’, ‘इंडियाज रॉ स्टार’ का सीक्वल नहीं है। शो का प्रसारण लाइफ ओके पर होगा।

LIVE TV