शॉपिंग मॉल में फायरिंग, दो की मौत, चार घायल
अमेरिका के इदाहो स्थित बोइस शहर से एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां एक शॉपिंग मॉल के अंदर एक हमलावर ने गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
बोइस पुलिस प्रमुख रेयॉन ली ने बताया कि शॉपिंग मॉल को खाली करा दिया गया है। हमलावर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार की है सोमवार को करीब डेढ़ बजे हमले की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वह जमीन पर पड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की पहचान की और उसके साथ क्रॉस फायरिंग की गई। जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया।