शिवसेना नेता संजय राउत ने पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के राज्यपाल पर कसा तंज

बहुचर्चित बयानों के कारण चर्चा में बने रहेने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के राज्यपाल पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र में मंदिर ना खोलने की बजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह के बीच लम्बी बहस चल रही है। आपको बता दें,मंदिर ना खोलने की बजह से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। राज्यपाल द्धारा लिखी चिट्टी पर कोई एक्शन न होने पर लोग धरने प्रर्दशन पर उतर आए।

वहीं इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल पर हमाला बोलते हुए कहा है कि, आजकल पूरे देश में दो ही (जगह) राज्यपाल हैं, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र। बाकी कहां राज्यपाल है या नहीं, मुझे पता नहीं। संजय राउत ने अपने बयान कहा, राज्यपाल, केंद्र सरकार और राष्ट्रपति का राजनैतिक एजेंट होता है। ये राजनैतिक एजेंट इसलिए होते हैं क्योंकि ये सभी राजनैतिक काम करते हैं और आजकल पूरे देश में दो ही राज्यपाल नजर आते हैं।

LIVE TV