कल फिल्म अभिनेता सलमान खान शिकार प्रकरण मामले पर होगी सुनवाई…  

 रिपोर्ट- हरि विश्नोई

जोधपुर। काकाणी हिरण शिकार मामले में सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई। सीजेएम ग्रामीण जोधपुर कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान की ओर से सेशन कोर्ट जोधपुर जिला में अपील दायर कर रखी।

शिकार प्रकरण

इस पर कल सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले आज फाइट फ़ॉर जुडिशियल रिफार्म और अखिल भारतीय विश्नोई महासभा ने जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति व सीजेआई के नाम ज्ञापन सौंपकर  सलमान खान के मुकदमें में सुनवाई के दौरान ऑडियो विडियो रिकॉर्डिंग की मांग की।

दुष्कर्म पीड़िता को जिला अस्पताल में नही मिली स्ट्रेचर ,बेटी को कंधे पर लेकर भटकता रहा पिता

मामले में सुनवाई के दौरान अदालत में सुनवाई के दौरान ऑडियो विडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाए ।  अगर इसमें उचित समझें तो उसका सीधा प्रसारण भी किया जाए। ताकि  देश की आम जनता न्याय होते हुए देख भी सके। जिससे न्याय व्यवस्था पर कम होते विश्वास को कायम रखा जा सके।

 

 

 

 

LIVE TV