शाहरुख खान ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिए अमेरिका जाकर लेंगे ट्रेनिंग
मुंबई.शाहरुख खान के खाते में भले ही काफी लम्बे समय से कोई बड़ी हिट ना आई हो लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उन्होंने एक्सपेरिमेंट करने का विचार त्याग दिया है।
‘जब हैरी मेट सेजल’ के फ्लॉप होने के बाद किंग खान आनन्द एल राय के साथ ‘जीरो’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें वो एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। इसके बाद वो राकेश शर्मा बायोपिक में व्यस्त हो जाएंगे, जिसको सिनेमाघरों में ‘सारे जहां से अच्छा’ के नाम से रिलीज किया जाएगा।
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के हाथ किंग खान की इसी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी एक ताजा जानकारी लगी है। फिल्म के जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया है कि ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिए किंग खान अमेरिका जाकर ट्रेनिंग लेंगे।
सूत्र के अनुसार, ‘शाहरुख खान फिल्म सारे जहां से अच्छा के लिए अमेरिका जाकर ट्रेनिंग शुरू करेंगे और एक दम एक्सट्रीम कंडीशन्स में रहेंगे, जिनमें एस्ट्रोनॉट्स रहते हैं। शाहरुख खान ऐसा इसलिए करेंगे ताकि वो यह जान सकें कि एक एस्ट्रोनॉट को अपनी जिंदगी में क्या-क्या करना होता है, इससे वो राकेश शर्मा का किरदार अच्छी तरह से निभा पाएंगे।’
शाहरुख खान के बाद अब ये अभिनेता बनेंगे हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम के मैच का हिस्सा
शाहरुख खान की ‘सारे जहां से अच्छा’ इसी साल सितम्बर से शुरू होने वाली थी लेकिन ‘जीरो’ के प्रमोशन के चलते इसे अब अगले साल शुरू किया जाएगा। डीएनए की एक रिपोर्टे के अनुसार, ‘शाहरुख खान ने अभी भी सारे जहां से अच्छा की शूटिंग डेट्स लॉक नहीं की हैं। एक बार किंग खान अपनी तरफ से फिल्म की डेट्स फाइनल कर देंगे, उसके बाद मेकर्स बाकी स्टारकास्ट चुनाव करना शुरू कर देंगे।’