रईस शाहरुख खान को अब पाकिस्तान ने दिया बड़ा झटका
इस्लामाबाद। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अभी तक तो उनकी मुश्किलें सिर्फ भारत में ही नजर आ रही थीं लेकिन अब उनके लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी दरवाजे बंद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म रईस के एक गाने पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दरअसल इस गाने को सनी लियोनी पर फिल्माया गया है, इससे पाकिस्तान को ऐतराज है। अंग्रेजी अखबार डेली टाइम्स ने इस खबर की पुष्टि की है।
शाहरुख खान की फिल्म को झटका
आपको बता दें कि बीते साल शाहरुख के असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। इस बयान के बाद कई लोग उन्हें पाकिस्तान तक जाने की सलाह दे चुके हैं।
शाहरुख की फिल्म रईस जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान, पाकिस्तानी वीजे से एक्टर बनीं माहिरा खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।
फिल्म की कहानी शराब के एक तस्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पीछा एक पुलिस अधिकारी करता है। बताया जाता है कि शाहरुख और सनी को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। लेकिन पाक की सियासत सनी को स्वीकार करने से बिल्कुल भी तैयार नहीं है। इससे पहले भी सनी की फिल्मों पर पाकिस्तान में बैन लग चुका है।