शाहरुख की तस्वीर पर गौरी ने कहा ‘Sweetest Couple’, जानें कौन है वो !
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जीरो’ की प्रमोशन में बिजी है. लेकिन फिल्मों में बिजी होने के बावजूद वो अपने परिवार को पूरा समय देते हैं. हाल ही में वह अपने छोटे बेटे अबराम के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए. उनकी ये तस्वीर फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जैसा कि आप देख सकते हैं इस तस्वीर में अबराम अपने पिता के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान और अबराम की ये तस्वीर बेहद क्यूट लग रही है. शाहरुख के फैंस को पापा और बेटे की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है.
इस तस्वीर के साथ गौरी ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, ‘क्या हम इन्हें दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी घोषित कर सकते हैं.’ बता दें कि शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के काफी करीब हैं. ये दोनों खेल के मैदान से लेकर फैन्स से मुलाकात तक हर जगह साथ नजर आते हैं. अबराम बॉलीवुड के स्टार किड्स में काफी पॉपुलर हैं.
https://www.instagram.com/p/BqtnaN1n6fN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
फैमिली लाइफ से अलग फिल्मों की बात की जाए तो जल्द शाहरुख खान ‘जीरो’ लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह एक बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. अब देखना होगा की दर्शकों का ये प्यार बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात में बदलता है या नहीं.
बिग बॉस-12: इस बार 4 कंटेस्टेंट में से कौन मारेगा बाजी, छिड़ी जंग