
चाय का चसका भारत में अधिकतर सभी को होता है. ऐसे में हम घर आए महमानों को भी चाय ही ऑफर करते हैं.
ऐसे में आज हम आपको एक और नई तरह की चाय के बारे बताने जा रहे हैं. हम आपके लिए स्पेशल कश्मीरी चाय ‘कहवा’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप मेहमानों का शाही स्वागत कर सकेंगे. अगर आप भी इसे अपनाना चाहते हैं तो जानें रेसिपी.
कैसे बनाएं बारिश के मौसम में स्पेशल ‘कॉर्न चीज़ टोस्ट’, ये है रेसिपी
आवश्यक सामग्री
– दो छोटा चम्मच कश्मीरी चाय पत्ती ‘कहवा’
– दो कप दूध
– दो कप पानी
– चीनी स्वादानुसार
– एक छोटा चम्मच बादाम पाउडर
– एक छोटा चम्मच पिस्ता
– केसर के 7-8 रेशे
– आधा छोटा चम्मच नमक
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मोदी प्रशंसक, दूर-दूर तक नहीं नजर आया कोई भारतीय
बनाने की विधि
– सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में पानी में चाय की पत्ती डालकर 10 मिनट तक उबालें.
– इसके बाद चाय के बर्तन में एक कप पानी और डालकर इसे चलाते हुए अच्छी तरह से मिक्स करें, 2 मिनट बाद इसमें दूध और नमक डालें और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
– इसके बाद चाय में केसर डालकर 2 मिनट तक ढककर उबालें और फिर आंच बंद कर दें. (अगर चाय में गुलाबी रंग न आए तो एक चुटकी खाने वाला गुलाबी रंग डाल दें)
– तैयार है कश्मीरी चाय, इसमें बादाम और पिस्ता डालकर गर्मागर्म सर्व करें.