
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने हाल ही में श्लोका मेहता के साथ शाही अंदाज में शादी की। जिसके बाद ये कपल रोमांस का नया चेहरा बनकर उभरा है। पब्लिकली जब भी ये दोनों सेलिब्रिटीज साथ में दिखते हैं सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं।

बता दें की दोनों की ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। कपल को डांस करते हुए कैप्चर किया गया, जहां आकाश अंबानी हाथ से अपना चेहरा छुपा रहे हैं तो वहीं श्लोका मेहता उन्हें छेड़ते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की ये तस्वीर नीता अंबानी के फैन पेज से शेयर की गई है।
जहां श्लोका मेहता को सबसे पहले पूरे अंबानी परिवार के साथ डिनर पर देखा गया था। इस दौरान आकाश और श्लोका ने मोनोक्रोम आउटफिट कैरी किया तो वहीं मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी पीरामल कैजुअल लुक में दिखे थे।
वहीं श्लोका और आकाश साथ में आईपीएल और डिनर डेट के दौरान लगातार स्पॉट किए गए। जहां दोनों ही अपनी टीम को खूब चीयर कर रहे थे। बता दें कि 9 मार्च 2019 को जियो वर्ल्ड सेंटर में शाही शादी में आकाश और श्लोका ने सात फेरे लिए थे।
दरअसल श्लोका और आकाश साथ में आईपीएल और डिनर डेट के दौरान लगातार स्पॉट किए गए। जहां दोनों ही अपनी टीम को खूब चीयर कर रहे थे। बता दें कि 9 मार्च 2019 को जियो वर्ल्ड सेंटर में शाही शादी में आकाश और श्लोका ने सात फेरे लिए थे।