शराबबंदी ने छीना नीतीश का सुख-चैन
पटना| बिहार में शराबबंदी एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है| इससे सरकार की आमदनी पर बुरा असर पड़ा है| सरकार को घाटे का मुंह देखना पड़ा है| इसके बाद सूबे में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला किया गया है| शराबबंदी की वजह से सरकार को सालाना चार से पांच हजार करोड़ की आमदनी कम हुई है|
यह भी पढ़ें : मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में चल रहे सबसे बड़े किडनी रैकेट का भंडाफोड़
बिहार सरकार ने पेट्रोल पर वैट साढ़े 24 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने का फैसला किया गया है| जिससे पेट्रोल 80 से 85 पैसा प्रति लीटर महंगा हो जाएगा| जबकि डीजल पर वैट 18 फीसदी से बढ़ाकर 19 फीसदी कर दिया गया है| जिससे डीजल 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा|
यह भी पढ़ें : रियो में पत्रकारों की बस पर फायरिंग, एक पत्रकार घायल
सरकार की मानें तो वैट बढ़ाने से हर महीने करीब 22.5 करोड़ रुपये की आमदनी होगी| जिससे शराबबंदी की वजह से आई वित्तीय कमी को पूरा किया जाएगा|
मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने टैक्स के जरिये 22 हजार करोड़ की आमदनी का लक्ष्य रखा है| लेकिन, पहली तिमाही में सिर्फ 25 सौ करोड़ रुपये की आमदनी हुई है|
यह भी पढ़ें : चीन की धमकी, दक्षिणी चीन सागर विवाद से दूर रहे भारत
बता दें कि, बिहार में आमदनी कम होने का असर भी दिखना शुरू हो गया है| शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए हर साल राज्य सरकार को पांच सौ करोड़ देने हैं जो अब तक नहीं दिया जा सका है|
उधर नितीश सरकार द्वारा शराब पीने के लिए लगाए गये जुर्माने से भी लोग काफी परेशान हैं| लोगों का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि बार बार जुर्माना भर सकें|