वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर विपक्ष को सत्ता सौंपने का दबाव बनाने के लिए एक अहम आर्थिक कदम उठाते हुए अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कंपनी के खिलाफ कदम उठाने की घोषणा की. इसका उद्देश्य मादुरो के प्रतिद्वंद्वी एवं विपक्ष के नेता जुआन गुइडो को मजबूती देना भी है, जिन्हें अमेरिकी प्रशासन ने वेनेजुएला के वैध नेता के रूप में पिछले हफ्ते मान्यता दी थी.
Video :- आस्था का मेला : दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ का आयोजन…
इस प्रतिबंध के तहत अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में कंपनी की सम्पत्तियों को फ्रीज़ कर दिया जाएगा और कोई भी अमेरिकी इस कंपनी के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर पाएगा. मनुचिन ने कहा, ‘अमेरिका, वेनेजुएला के त्रासदीपूर्ण पतन के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह बना रहा है और वह अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइडो, नेशनल असेम्बली व वेनेजुएला के लोगों को समर्थन देने के लिए राजनयिक एवं आर्थिक तरीके का पूरा इस्तेमाल करेगा.’