विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग केंद्रीय बलों को इसी हफ्ते कर सकता है तैनात

पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। बंगाल में चुनावी तैारी काफी जोरों से चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि बंगाल में चुनाव की तारीख का एलान जल्द किया जा सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग को भी सुरक्षा के सभी इंतजामातों पर ध्यान देना होगा। इसी को ध्यान में रखे हुए निर्वाचन आयोग कभी भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को राज्य में तैनाती के निर्देश दे सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आने वाले शुक्रवार को उप निर्वाचन आयुक्त और पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन आगामी चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान सुदीप जैन सभी डीएम और एसपी के साथ-साथ राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसी के साथ बता दें कि चुनाव के लिए राजनीतिक लों ने भी कड़ी मेहनत की है। भाजपा के साथ टीएमसी भी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। बंगाल में चुनाव के दौरान किसी भी अनहोनी को अंजाम ना दिया जा सके इस के लिए कभी आयोग बलों को तैनात करने के आदेश दे सकता है।

LIVE TV