विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन लोग झुलसे

H-68X_thumb6स्याना, दर्पण शर्मा. श्याम भोज मंदिर पर कीर्तन के दौरान ग्यारह हज़ार की लाईन का तार टुटने के बाद एल टी लाईन पर जा गिरा, जिससे मन्दिर पर हो रहे कीर्तन के  उपकरणों में करेंट उतर गया. जिससे 3 लोग झुलस गये एवं सैकड़ों लोगों की जान जाते जाते बची.

LIVE TV