बिम्सटेक बैठक में शामिल होने सुषमा स्वराज जाएंगी नेपाल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराजनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले हफ्ते नेपाल के काठमांडू में होने वाले 15वें बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगी। यह जानकारी शुक्रवार को दी गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक 10-11 अगस्त को होगी जिसमें चौथे बिम्सटेक सम्मेलन में तय किए जाने वाले एजेंडे पर चर्चा होगी। चौथा बिम्सटेक सम्मेलन नेपाल में इस साल के अंत में होगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव : तो ये होगा परिणाम, जानिए ऐसा क्या खास है गोपाल गांधी के पास

बिम्सटेक का मुख्य उद्देश्य बंगाल की खाड़ी से लगे दक्षिण एशियाई और दक्षिणपूर्व देशों के बीच आर्थिक सहयोग है। क्योंकि पाकिस्तान के असहयोग के कारण दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) अप्रभावी हो चुका है और भारत हाल के दिनों में बिम्सटेक को ज्यादा महत्व दे रहा है।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जरुरी होगा आधार कार्ड

बागले ने कहा, “इस साल बिम्सटेक की 20वीं वर्षगांठ है और पिछले साल अक्टूबर में भारत ने गोवा में इसकी मेजबानी की थी, उसके बाद से इसमें एक नई गति देखी जा रही है।”

LIVE TV