वास्तु के अनुसार… जाने चींटियां आपको क्या देती है ख़ास संकेत
चींटियां देती है खास संकेत:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में काली चींटियां आ रही हैं तो सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत देती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि काली चींटियों को खाना खिलाना शुभ होता है। इसी के साथ अगर चांवल के भरे बर्तन से चींटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत होते हैं।
अगर आपके घर में कहीं भी लाल चींटियां दिखाई देती हैं तो समझ लीजिये बड़ी मुसीबत आने को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन खर्च होने के संकेत लाल चींटियां देती हैं।
अगर लाल चींटियां आपके घर आ रही हैं तो यह अशुभ है इसी के साथ अगर लाल चींटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जा रहीं हैं तो यह अच्छे संकेत है।
काली चींटियां आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो आपके लिए शुभ संकेत होते हैं। अगर दक्षिण दिशा से आ रही हों तो यह भी फायदेमंद होगा लेकिन पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो नकारात्मक सूचना है।