वरुण धवन की ऐसी फोटो शेयर, तो फैन्स ने बोली ये बात, जाने!
मुंबई.बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं। वह अक्सर ही अपने विडियोज और फोटोज फैन्स के साथ शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होने फिल्म ‘कलंक’ के सेट और उसके लिए चल रही उनकी तैयारी से जुड़े विडियो व तस्वीरें भी साझा की थी। एक बार फिर वरुण कुछ ऐसा ही करते नजर आए।
वरुण ने अपनी बैक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उनकी पीठ पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
ऐक्टर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कंलक-battlescars। शुरू तूने किया खत्म मैं करूंगा। #therealdeal।’
बाहुबली-2 का ये रिकॉर्ड तोड़ेगी रजनीकांत की फिल्म 2.0
वरुण धवन की पीठ पर चोट के निशान देख फैन्स ने अलग-अलग तरह के रिऐक्शन दिए। कुछ फैन्स ने इन्हें मैनली बताया और ऐक्टर के हार्ड वर्क की तारीफ की। इसके साथ ही उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
https://www.instagram.com/p/Bqb23H6nWMh/?utm_source=ig_embed
वहीं कुछ फैन्स वरुण को लेकर चिंता करते भी दिखे। यूजर्स ने ऐक्टर को सुझाव दिया कि वह शूटिंग के दौरान सावधानी बर्तें। एक फैन से वरुण की चोट देखी नहीं गई और उसने लिखा, ‘उफ्फ… ये क्या किया वरुण। प्लीज सावधानी से रहें।’ हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने सवाल कि