लोकसभा चुनावों से पहले इस भाजपा नेता पर गाज, 13 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर छापा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड और हरियाणा के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल की मुश्किलें बढ़ गईं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अनिल गोयल और उनके परिवार के 13 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान अब तक 70 लाख कैश और 40 कंपनियों की जानकारी सामने आई है।

बता दें भाजपा नेता की जिन संपत्तियों पर छापा मारा उनमें दहरादून स्थित क्वॉलिटी हार्डवेयर, उमंग साड़ी और अलेक्सिया पैनल्स शामिल है।

खबरों के मुताबिक़ कमिश्नर आईटी इंवेस्टिगेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रुड़की में क्वांटम यूनिवर्सिटी और हरियाणा के यमुनानगर में पंजाब प्लेवुड इंडस्ट्री में छापेमारी की गई।

बता दें इस बात की जानकारी का खुलासा 13 जनवरी यानी रविवार को एक न्यूज एजेंसी ने किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि गोयल ने साल 2016 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में राज्य सभा का चुनाव लड़ा था। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के करीबी मानते हैं कि हाल ही में राज्य में हुए निकाय चुनावों में वह देहरादून की महापौर सीट के करीबी दावेदार थे।

हालांकि मामले में जब भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज देवेंद्र भसीन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गोयल भाजपा में किसी पद पर नहीं थे।

कपिल शर्मा ने पूरी की बनारसी फैन की ख़्वाहिश, विकी कौशल ने दी चुटकी

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का आयकर विभाग बिजनेसमैन अनिल गोयल और उनके भागई सुनील गोयल से पूछताछ कर रहा है। इसके अलावा सुनील गोयल के पार्टनर नरेश गर्ग से भी पूछताछ की जा रही है।

विभाग इनके कब्जे से अभी तक 70 लाख रुपए कैश और चालीस और कंपनियों की जानकारियों के अलावा शेयर ट्रेडिंग हासिल कर चुका है।

LIVE TV