लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज बनाएंगे अमित शाह रणनीति, कड़ी के बीच सुरक्षा व्यवस्था

भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह बुधवार को प्रदेश में भाजपा के 54 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतने का मंत्र देंगे। वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार की ओर से उठाए कदम को बूथ अध्यक्षों को जरिए घर घर पहुंचाकर जमीन पर सियासी समीकरण दुरुस्त करने का गुर भी बता सकते हैं। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन कानपुर के रेलवे ग्राउंड और अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित किया गया है।

Victory in 2019 election

निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर बुधवार को होने वाले बूथ सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। वीआईपी एंट्री और मंच की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडो संभालेंगे।

ग्राउंड के पीछे जंगल में पुलिस की पांच टीमें कांबिंग करेंगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल से चार किमी की परिधि में रहने वाले लोगों के लाइसेंसी शस्त्र भी जमा करा लिए गए हैं। आसपास की 34 इमारतों पर 84 कमांडो दूरबीन, वायरलेस और आधुनिक शस्त्रों के साथ तैनात रहेंगे।

दही से बने इन 5 हेयर पैक को लगाने से बालो की कई समस्याओं से मिलता है छुटकारा

एसएसपी अनंत देव का कहना है कि एलआईयू और इंटेलीजेंस समेत कई खुफिया एजेंसियां संदिग्धों पर नजर रख रही है। सुरक्षा के लिहाज से ग्राउंड के आस-पास रहने वाले 150 परिवारों का सत्यापन भी कराया गया है।

LIVE TV