
सूरतगढ़। यदि आप निजी बस ऑपरेटरों की बस में सफर कर रहे है तो आप सावधान हो जाइए क्योकि ये बस चालक आपके जीवन से खिलवाड़ करके आपको मौत की नींद में सुला सकते है बस में सफर करने से पूर्व बस आपरेटर से पहले तय कर ले कि आपकी बस का चालक रात्रि को बस सावधानी से चलाता है या नही।
ऐसा ही एक लापरवाही का उदाहरण इस स्वाददाता ने अपनी आखों से देखा जब वह महाजन से जैन ट्रेवल्स की जोधपुर से आ रही एक बस में सवार हुआ।
जैन ट्रेवल्स की गंगानागर से जोधपुर के बीच चल रही बस का चालक बस चलाते समय मोबाइल पर वीडियो गांनो का लुत्फ उठाते हुए गाड़ी चला रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार महाजन से सूरतगढ़ छावनी के लिए सवार हुए कुछ सवारियों ने बस चालक की इस लापरवाही को अपने मोबाइल मे कैद कर लिया। यात्रियों ने बताया कि बस चालक मोबाइल में वीडियो गाने चलाकर मोबाइल को सटेयरिंग के सामने रखकर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था एक दो स्थान पर अन्य गाड़ियों को पास देने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित भी हुई लेकिन इससे चालक की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ा।
अयोध्या राम मंदिर मामलाः कोर्ट के फैसले को लेकर मायावती ने कही ये बात
गाड़ी का काफी हिस्सा बन्द होने के कारण बस में बैठी सवारियों को चालक की इस हरकत का पता भी नही चलता क्योकि चालक तथा कंडक्टर बस के केबिन को बन्द कर देते है ट्स्की चालक की कोई हरकत पैसेंजर न देख पाए।सवारियों ने इस चालक कि लापरवाही की शिकायत बस के मालिक से की है बस मालिक जितेंद्र जैन ने बताया कि चालक की इस हरकत को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा उसे कड़ी चेतावनी दी जाएगी की बस चलाने के दौरान कोई भी वीडियो मोबाइल बस में इस्तेमाल नही किया जाए हम सब यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के प्रति जवाबदेह है।