बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के राजावाड़ी अस्पताल में एक ऐसी घटना हुई जिससे सभी हैरान हो गए। आपको बता दें कि यहां के एक आईसीयू वॉर्ड में भर्ती मरीज की आंख चूहे ने कुतर डाली। जिसके बाद मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने जांच कमेटी गठित कर मामले की पता लगाने की बात कही है। इसी के साथ पार्षदों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अस्पतालों की आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग की है।

मृतक की बात करें तो उसका नाम श्रीनिवास एलप्पा (24) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उसे बीते दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उसे राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके साथ बड़ी लापरवाही सामने आई। बीएमसी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।