ललितपुर में सेना भर्ती मामले में तीन नटवर लाल को पुलिस ने भेजा जेल, कई फर्जी दस्तावेज बरामद
Report-brajesh panth/lalitpur
सेना भर्ती के तीन नटबरलालो को ललितपुर पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीनो नटबर लाल के पास से भारी मात्रा में अधिकारियों की फर्जी मोहरे, खाली निवास प्रमाण पत्र फॉर्म,अविवाहित फॉर्म,फर्जी आधार कार्ड,एडमिट कार्ड और कई फर्जी दस्तावेज मिले है।
पूरा मामला कोतवाली तालबेहत क्षेत्र का है। दरअसल ललितपुर के तालबेहत आर्मी कैम्प में सेना की भर्ती प्रकिर्या चल रही है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से सेना में भर्ती होने के लिए हजारों युवा तालबेहत पहुँच रहे है।
इसी का फायदा उठाने के लिए तालबेहत में कई नतबरलाल आ पहुचे है। जो युवाओं को सेना भर्ती कराने के साथ ही उनके फर्जी दरस्तवजो को तैयार करने का प्रलोभन देकर युवाओं से ठगी कर रहे है।
सुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा जौनपुर का ये परिवार, जानिए क्या है कारण
मुखविर की सूचना पर तालबेहत पुलिस ने एक तीन नटबर लालो को एक साथ गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार किए गए तीनो में से प्रबीन कुमार और कैलाश बुलन्दशहर के निवासी एवं अरुण कुमार जनपद हाथरस का निवासी है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।