ललितपुर में आई बाढ़ के बाद ध्वस्त हुई शहर में पानी की सप्लाई, पीने के पानी को तरस रहे लोग
Report-Brajesh Panth/Lalitpur
ललितपुर में आई बाढ़ के बाद ध्वस्त हुई शहर में पानी की सप्लाई से पूरे शहर में हा हा कार मच गया।
नगर में पानी की सप्लाई करने बाले जल संस्थान के सभी उपकरण आई में डूब जाने से नष्ट हो गए जिससे विभाग को करोड़ो रूपये का नुकसान भी हुआ है।
जिलाधिकारी ने आज जल संस्थान का निरीक्षण कर हुए नुकसान का जायजा लिया।
डीएम ने बताया कि बाढ़ से शहर में पानी की सप्लाई कारने बाले सभी उपकरण खराब हो गए।
खतरे के निशान के पार पहुंचा गंगा का पानी, फर्रुखाबाद में जलस्तर और बढ़ने की सम्भावना
जिसका सुचारु कारने में थोड़ा समय लग सकता है साथ ही शासन को पत्र लिखकर बजट की मांग भी कर रहे है जिससे जल्द से जल्द काम शुरू कर पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा सके।