‘लखनऊ सेंट्रल’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फरहान ने किया शेयर

लखनऊ सेंट्रलमुंबई : फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म लखनऊ सेंट्रल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फरहान ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह हाथ में बोर्ड लिए हुए हैं और उनकी कैदी संख्या लिखी हुई है.

फरहान ने लिखा है कि ये है किशन मोहन गिरहोत्रा… जेल में इसे 1821 बुलाते हैं.

‘लखनऊ सेंट्रल’ को रंजीत तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. इसके पहले ‘कट्टी बट्टी’, ‘हीरो’ और ‘डी डे’ के वो एसोसिएट डायरेक्टर थे.

यह भी पढ़ें : सेक्स टेप वायरल होने पर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- वो मै नहीं

इस फिल्म की कहानी जेल के कैदी पर बेस्ड है. फिल्म का प्लॉट किशन के #KishenNirdoshHai आंदोलन पर आधारित है. कहानी कोर्ट के फैसले पर आधारित है कि किशन को जेल में ही रखना चाहिए या मुक्त कर देना चाहिए.

फिल्म में फरहान मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं. फिल्म में किशन मुरादाबाद का है, जो सिंगर बनने की ख्वाहिश रखता है. फिल्म के बैकड्रॉप में म्यूजिक है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर घिरे चिंटू, फिर किया विवादित ट्वीट

फरहान की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल भी थे, इनका होना भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा सका.

रॉक ऑन 2 की शूटिंग के समय से ही फरहान और श्रद्धा के अफेयर की खबरें वायरल हो रही थीं. दोनों कई बार पब्लिकली साथ नजर आ चुके हैं.

 

 

LIVE TV