सोशल मीडिया पर घिरे चिंटू, फिर किया विवादित ट्वीट
मुंबई : ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब ऋषि का सोशल साइट्स पर विरोध किया जा रहा है. लेकिन इस बार मामला गंभीर है.
रविवार को हुए महिला विश्प कप फाइनल के लिए पूरा भारत एक्साइटेड था. बॉलीवुड के कई सितारों ने टीम को शुभकामनाएं दी थी. वहीं ऋषि ने रायता फैला दिया.
ऋषि ने आदत से मजबूर एक विवादित ट्वीट कर दिया, जिसके बाद जमकर उनका विरोध हो रहा है.
ऋषि ने लिखा कि वह उस पल को दोहराने की आशा व्यक्त करते हैं. जब साल 2002 में नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड को हराकर कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी में अपना शर्ट उतारकर लहराया था.
यह भी पढ़ें : जॉन अब्राहम की ‘परमाणु’ सच्ची घटना पर आधारित
इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने ऋषि के विरोध में ट्वीट किए.
एक यूजर ने लिखा कि सर भारतीय टीम चीप बॉलीवुड एक्टर्स नहीं हैं, जो ऐसी शर्मनाक हरकतें करेंगे.
विरोध होने के बाद ऋषि ने ट्वीट के जरिए अपनी मंशा बताते हुए लिखा, ‘मैंने क्या गलत कहा है? मैंने ये नहीं कहा कि किसी महिला क्रिकेटर को यह करना चाहिए. बस यह कहा कि सौरव गांगुली को यह शो दोहराना चाहिए. आपका दिमाग गंदा है डियर.’
बॉलीवुड स्टार्स में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय सोशल साइट्स पर अपने फैंस और लोगों से जरुर शेयर करते हैं.
Waiting for a repeat of Sourav Ganguly’s act on the balcony of The Lords Ground,London,when India beat England 2002 NatWest series final! YO pic.twitter.com/z1XAde3JLb
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017
WHAT WRONG HAVE I SAID? I DIDNT SAY ANY FEMALE PLAYER SHOULD!I ONLY SAID SOURAV GANGULY SHOULD REPEAT HIS SHOW. YOU HAVE A WRONG MIND DEAR!
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017