लखनऊ शहर की ट्रैफिक से बचने के जुनून में खुद ही बना डाली बैटरी चलित गियर वाली साइकिल !
रिपोर्ट – नीरज श्रीवास्तव
लखनऊ : राजधानी के खादरा निवासी विनय सिंह एक नौकरी पेशा व्यक्ति हैं। लखनऊ शहर में बढ़ते हुए ट्रैफिक और प्रदूषण से परेशान होकर अपनी पुरानी साइकिल में बैटरी और गियर लगाकर बैटरी वाली साइकिल बना डाली। ये साइकिल एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चलती है।
लाइव टुडे से बात करते हुए विनय ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक से परेशान होकर अपनी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल बना डाली।
राजधानी की सड़कों की हालत खस्ता, बारिश से कई जगह धंसे फुटपाथ और सड़कें !
हमारी साइकिल एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर चलती है। इस साइकिल में गियर और मीटर भी लगा है। अभी इसमें और सुधार कर रहा हूं।