लखनऊ में बारिश के चलते गिरी दीवार, 9 लोगों की मौत

लखनऊ के कैंट स्थित दिलकुशा में बारिश के चलते दीवार गिरने काम मामला सामने आया। दीवार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कैंट स्थित दिलकुशा पहुँचे। ज़िलाधिकारी द्वारा दुर्घटना स्थल का जायज़ा लिया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई। इस दुर्घटना में 9 लोगो की मृत्यु और 2 लोग घायल हुए है। घायलों को सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनो घायलो को खतरे के बाहर बताया गया है।

ज़िलाधिकारी द्वारा सिविल हास्पिटल पहुँच कर घायलो का हाल-चाल लिया गया और डॉक्टरों को निर्देश दिया गया कि घायलो को उच्च उपचार उपलब्ध कराया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

LIVE TV