
रिपोर्टर — शिवा शर्मा
लोकेशन — लखनऊ
लखनऊ में छात्रों द्वारा प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। खुद आईजी, डीएम और एसएसपी ने मौके पर रहकर स्तिथि को सामान्य कर दिया और पूरे ज़िले में धारा 144 लागू कर दी गयी है |
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ के नदवा कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ आज सुबह शुरू हुए इस प्रदर्शन को जब पुलिस ने छात्रों को कॉलेज परिसर के अंदर ले जाने की कोशिश की तभी छात्रों ने गेट के अंदर से पुलिस पर पत्थर फेँकने शुरू कर दिए जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। देखते ही देखते जब माहौल बिगड़ने लगा तो औरत पुलिस फाॅर्स को जनपद के कोने कोने से बुलाया गया। . हालात पर काबू पाने के लिए पीएसी और आरआरएफ की टुकड़ियों ने भी मोर्चा संभाला। जब इस्तिथि काबू में नहीं हुई तो पुलिस ने पीछे से निकले छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। मौके पर आईजी ,डीएम और एसएसपी ने नदवा कॉलेज प्रशाशन से वार्ता की और कॉलेज प्रशाशन ने कॉलेज को 5 जनवरी तक बंद का ऐलान करते हुए छात्रों की चुर्री का ऐलान कर दिया।
बेकरी हाउस के सिलेंडर में लगी आग, किस्मत से बचे स्कूली बच्चे…
हॉस्टल को खाली करते हुए छात्र एक एक कर बाहर निकलते नज़र आये। .. कुछ लोग दबी जुबां से अपना सामान लेकर अपने अपने घर जाते दिखे तो कुछ लोगो ने मीडिया से रूवरू जोकर बताया की उनकी मांग है की इस कानून के विरोध में वो लोग प्रदर्शन में उतरे थे। पुलिस की ये कार्यवाई उन पर गाज न बरसाए इस लिए वो खुद प्रशाशन और पुलिस की सख्ती के चलते वहा से हॉस्टल छोड़ कर निकल रहे है |
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया की पूरे ज़िले में हालात पर काबू बनाये रखने के लिए धारा 144 को लागू किया गया है। . सभी सेक्टर और जोनल अधिकारियो को अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए है |