
रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश/लखनऊ
राजधानी लखनऊ में हर रोज़ तेज रफ़्तार का क़हर देखने को मिलता है जिसके चलते हर दिन कोई न कोई अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.
ताज़ा मामला काकोरी थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे का है जहाँ दो बाइक आपस में भिड़ गई जिसके बाद मौक़े पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाक़े के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया साथ ही एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया और नारेबाजी करने लगे.
जिसके बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कई घंटों की मशक़्क़त के बाद ग्रामीणों को हाईवे से हटाया. वहीं घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए पहुँचा दिया गया.
गाजीपुर में लापरवाही बरतने पर एसएचओ लाइन हाजिर, एडीजी बृजभूषण सिंह ने की कार्यवाही
इसके बाद घायल के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग साढ़े चार घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक के किसी भी डॉक्टर ने घायलों का इलाज शुरू नहीं किया है वहीं बताया कि ट्रॉमा सेंटर पहुँचने के दो घंटे के बाद पुलिस पहुँची है.