लक्सर में बढ़ती चोरी की घटनाएँ बनीं प्रशासन के लिए चुनौती, बेख़ौफ़ अपराधी लगातार दे रहे घटनाओं को अंजाम
संवाददाता:- अनिल वर्मा/लक्सर
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व टप्पेबाजी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनीं हुई है। घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ हैं। इससे न केवल आम जन के सामाने समस्या बनी हुई है बल्कि पुलिस पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो रहे है। टप्पेबाजी व चोरी की घटनाएं इस तरह बढ़ रही हैं कि बीते कुछ महीनों में लगभग आधा दर्जन लोग टप्पेबाजी व चोरी के शिकार हो चुके हैं।
एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर चोर व टप्पेबाजों ने लोगों के जहन में भय पैदा कर दिया है।अधिकतर चोर बंद पड़े मकानों व रात के समय मे दुकानों को अपना निशाना बना रहे है।
लक्सर के न्यामतपुर गांव मे चोरों ने रात में घर मे घुसकर जमकर उत्पाद मचाया। लगभग एक सप्ताह पहले हुई इस चोरी में चोरो ने अलमारी से ज्वेलरी चुराई जिसमे 2 अंगूठी मंगल शुत्र कंगन और 5000 रु. की नगदी पर हाथ साफ कर दिया और फिर कमरे से बाहर सो रही अश्वेन्द्र की पत्नि पिंकी के कानों में पड़े सोने के झुमकों को खींच लिया जिससे महिला पिंकी घायल हो गई थी अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।
अन्य घटनाएं लक्सर सर्किल के पथरी थाना के पथरी गांव की है जहां मई के महीने में चोरों ने एक क्लीनिक को अपना निशाना बनाया था क्लिनिक संचालक डॉक्टर ने बताया कि चोरों ने सटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ किया था क्लीनिक का सारा सामान तोडकोड दिया था जिसकी तहरीर मेरे द्वारा पथरी थाना पुलिस को दी गई थी.
दो माह बीतने के बाद भी चोरों का अभी तक कोई पता नही लग पाया है और ना ही पुलिस ने अभी तक चोर पकड़े जाने जैसी कोई सूचना मुझे दी।दूसरी ओर पथरी गांव में ही स्थित एक ब्यूटी पार्लर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया था। ब्यूटी पार्लर संचालिका ममता चौहान ने बताया कि उनके यहां भी चोरों ने रात के समय मे दुकान का सटर उखाड़कर गल्ले में रखी 7000 रुपये की नगदी पर हाथ साफ किया था।जिसकी तहरीर उनके द्वारा पथरी थाना पुलिस को दी गई थी।
हरिद्वार में लगातार बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
पथरी थाना क्षेत्र के के पथरी गांव निवासी परिवार को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया पीड़ित महिला ने बताया कि रात को हमारा पूरा परिवार सोया हुआ था तभी चोरों ने घर की अलमारी में रखी चांदी की ज्वेलरी चुरा ली जिसकी कीमत लगभग 12 हज़ार रूपये है।चोरी की घटना को काफी दिन बीत चुके है लेकिन चोरों का अब तक कुछ पता नही लगा पाया है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी ओर टप्पेबाजी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगो के मन मे भय बना हुआ है।चोरी की घटनाओं लगातार बढ़ती जा रही है। और चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।कब तक पुलिस इन चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफल हो पाती है।ये बड़ा सवाल पुलिस के सामने खड़ा है।।