रोशनी पड़ते ही बच्चे की नाक में दिखा ये खौफनाक जीव, जानें फिर क्या हुआ…
सोशल मीडिया पर वियतनाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर्स एक बच्ची के नाक से ऐसी चीज बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
डॉक्टर्स खुद इस चीज को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं। टॉर्च की रोशनी पड़ते ही दिखी भयानक चीज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वियतनाम के लाओ काइ में 6 साल की बच्ची की नाक में अचानक दर्द उठा।
बच्ची को उसके परिजन डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसकी नाक की जांच की तो उन्हें बेहद हैरान कर देने वाली चीज दिखी।
उन्हें बच्ची के नाक के अदर एक जिंदा जीव नजर आया। नाक से निकला जिंदा हैमरहेड वार्म डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और बच्ची की नाक से अजीब सा दिखने वाला वार्म निकाला जो देखने में काफी लंबा है।
कम किराए से यात्री बढ़े, लेकिन ईंधन कीमतों से एयरलाइंस बेहाल
बताया जा रहा है यह हैमरहेड है, जो काफी लंबा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही डॉक्टर ने बच्ची की नाक के अंदर टॉर्च से देखा तो उन्हें कुछ हलचल दिखाई दी। डॉक्टर ने जब बच्ची की नाक से वॉर्म निकाला तो सब हैरान रह गए।