
भारतीय टीम में काफी समय बाद वापसी कर रहे, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना के प्रशंसको के लिए पहले एकदिवसीय से पहले बुरी खबर आई है.
वायरल बुखार के चलते रैना पहले मैच से बाहर हो गए है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी, कि सुरेश रैना धरमशाला में होने वाला पहला एकदिवसीय मैच नहीं खेल सकेंगे.
टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्यूंकि रैना न सिर्फ एक बल्लेबाज़ के रूप में बल्कि गेंदबाज़ी से भी टीम में स्थिरता लाते है, और मौजूदा टीम में अश्विन और जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाजों की कमी अब शायद कप्तान धोनी को और ज्यादा खलेगी.
रैना हाल ही में बुखार के चलते रणजी मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करने नहीं उतर सके थे, और अब वो पहले एकदिवसीय मैच से बाहर हो गए है.
टीम इंडिया को पहला एकदिवसीय मैच 16 अक्टूबर से धर्मशाला में खेलना है, जबकि अगला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेला जाना है.
रैना की टीम में वापसी, नये चयन समिति की अगुवाई में रैना की टीम में वापसी हुई थी. सुरेश रैना को ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने दुलीप ट्राफी में अच्छी बल्लेबाज़ी कर, चयनकर्ताओं के सामने अपनी फॉर्म का परिचय दिया था.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, जयंत यादव, मंदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी.