रे एलेन ने की एनबीए से संन्यास की घोषणा, चैम्पियन को बढ़ती उम्र से है डर
वाशिंगटन। दो बार के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) चैम्पियन रे एलेन ने 18 सत्र खेलने के बाद एनबीए से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। ‘प्लेयर्स ट्रिब्यून’ के लिए लिखे एक लेख में एलेन ने कहा, “मैं आप सबको अपने संदेश में यह बताना चाहता हूं कि 41 वर्षीय इंसान होने के नाते मैं खेल से संन्यास ले रहा हूं। मैं खुद से काफी संतुष्ट होकर यह बात कह रहा हूं।”
एलेन को मिनेसोटा टिम्बरवॉल्वस द्वारा तैयार किया गया था और 1996 में वह एनबीए ड्राफ्ट से चुने गए पांचवें खिलाड़ी थे। अपने चयन के बाद ही वह मिलवॉकी बक्स टीम में शामिल हो गए।
अपने करियर में 10 बार ‘ऑल स्टार’ का खिताब जीतने वाले एलेन ने करियर के पहले 11 सत्र मिलवाकी और सीटल सुपरसोनिक्स में बिताए और इसके बाद वह 2007 में बोस्टन सेल्टिक्स में शामिल हो गए। उन्होंने 2013-14 सत्र में एनबीए के एक भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया।