रुड़की मे शुरू हुआ नशाखोरी के खिलाफ अभियान…
टॉप – रुड़की
रिपोर्टर – विनीत त्यागी
रुड़की मे नशा खोरी के खिलाफ सामाजिक संगठन के लोगो ने सड़कों पर उतरकर युवाओ को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वही आज एक सामाजिक संगठन ने शहर बाइक रैली निकालकर जागरूकता अभियान चालाया। उनका कहना है उत्तराखंड में नशे का कारोबार तेजी फैल रहा है।
जानिए आखिर इस वजह से भारत में सबसे ज्यादा बिक रही हैं डीजल गाड़ियां…
बतादें कि कारोबारी अपने मुनाफें के लिए युवाओ की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है । इस तरह से सामाज में कई युवा बर्बाद हो रहे है इसको लेकर सरकारों को भी कदम उठाने चाहिए साथ ही शराबबंदी भी की जानी चाहिए ताकि युवा नशे की लत से बच सकें।