जानिए आखिर इस वजह से भारत में सबसे ज्यादा बिक रही हैं डीजल गाड़ियां…
भारत में सबसे ज्यादा बिगने वाली जो गाड़ी हैं वो टोयोटा हैं. बतादें कि ग्राहक सबसे ज्यादा इससे ही पसंद करते हैं देखा जाये तो इस साल काफ़ी महंगी हो चुकी हैं सभी गाड़ियां , लेकिन फिर भी गाड़ियां ग्राहक लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
देखा जाये तो देश में अगले साल एक अप्रैल से भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक लागू हो जायेगा और भारत में सिर्फ बीएस-6 गाडियां भी बिकेंगी। कुछ कंपनियों ने जहां डीजल गाडियां न बेचने का फैंसला किया है वहीं जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी डीजल गाड़ियों को बेचने की योजना बनाई है। कंपनी भारत में अपनी डीजल गाड़ियों को तब तक बेचती रहेगी जब तक मांग रहेगी।
कंपनी के वाइस चेयरमैन शेखर विश्वनाथन ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘‘हम अभी भी डीजल वाहनों की मांग देख रहे हैं। इसलिए हम इन्हें बनाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने देश में डीजल इंजन विनिर्माण के लिए संयंत्र स्थापित करने पर निवेश किया है। यह संयंत्र न्यूनतम निवेश में भारत स्टेज-6 मानक वाले डीजल इंजन उत्पादित करने में सक्षम है। विश्वनाथन ने कहा कि यह संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ की धारणा को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है।
दरअसल बीएस-4 से बीएस-6 में परिवर्तित हुए वाहनों की कीमत में इजाफा भी होना तय है। इस समय टोयोटा देश में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्युनर जैसे लोकप्रिय वाहनों की बिक्री करती है। हाल ही में कंपनी ने छोटी कार ग्लैंजा भारत में उतारा है।