रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया ‘फिल्म लाल कप्तान’ का दूसरा ट्रेलर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज कर दिया गया है | यह फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर है | इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसका नाम ‘चैप्टर वन- द हंट’ दिया गया था | अब दूसरे ट्रेलर का नाम ‘चैप्टर टू- द चेज’ दिया गया है | यह दूसरा ट्रेलर पहले पार्ट से काफी दमदार दिख रहा है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है |
सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘लाल कप्तान’ में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली है. इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. सैफ अली खान का लुक बिल्कुल अलग है. ट्रेलर में सैफ आंखों में काजल, मैली दाड़ी और उलझे हुए बाल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा के द्वारा उन्हें एक असाइनमेंट दिया जाता है.
BSNL ने लांच किया अपना दमदार ऑफर , अब रोज मिलेगा 3GB डाटा मुफ्त…
डेढ़ मिनट के ट्रेलर में दीपक डोबरीयाल का रोल प्रमुखता से दिखाया गया है. फिल्म में दीपक एक ट्रैकर की भूमिका में हैं जिनमें सूंघने की अलग क्षमता है. इतना ही नहीं उनकी मदद के लिए फिल्म में दो शिकारी कुत्ते भी हैं. यह किरदार सैफ के किरदार के लिए मुफीद लगता है और इससे दर्शकों को एक कॉमिक तड़का भी मिलेगा.
नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोया हुसैन, सिमोन सिंह और मानव विज भी हैं. नवदीप ने दीपक वैंकेटेश के साथ फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. लाल कप्तान के साथ सैफ अली खान दिल बेचारा, जवानी जानेमन और तानाजी में नजर आएंगे. लाल कप्तान को आनंद एल राय की कलर्स येलो प्रोडक्शन और एरोस इंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगेगी.
महाराणी श्री पद्मिनी महल के चारों ओर घूमने लायक है यह आकर्षण स्थल, जानिए क्या है इसकी खासियत
सैफ अली खान की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं. इस बारे में डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया, ‘ये एक स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन अहम रोल होगा. मैं किसी ऐसे को लेना चाहता जो एक छाप छोड़ जाए, जिसके पास स्टार क्वालिटी और अपील हो. सोनाक्षी इस रोल में फिट बैठती हैं.’
वर्क फ्रंट पर, लाल कप्तान के साथ सैफ अली खान नितिन कक्कड़ की जवानी जानेमन में नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ अली खान नेटफिलिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में दिखे थे.