
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लगातार शक के घेरे में हैं। हाल ही में सुशांत केस में आए ड्रग एंगल के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस केस की बारीकि से जांच कर रहा है। इसी कड़ी में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से रविवार(06 सितंबर 2020) को लंबी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कई खुलासे किए। एनसीबी की पूछताछ में पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत की ज़िंदगी में आने से पहले ही रिया ड्रग पेडलरों के संपर्क में थीं।

आपको बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)सोमवार(07 सितंबर 2020) को रिया से एक बार फिर पूछताछ करेगा। इसके लिए एनसीबी ने रिया को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। खबरों की मानें, तो ऐसा माना जा रहा है कि इस केस में सोमवार(07 सितंबर 2020) को रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हो सकती है।