राहुल गांधी ने PM मोदी पर छोड़ा ‘मंहगाई वाला’ तीर, कहा- गाड़ी में तेल भराना भी किसी परीक्षा से कम नहीं!

देश के लोग पहले से ही कोरोना महामारी से पीड़ित हैं वहीं दूसरी ओर जारी मंहगाई से आम आदमी पूरी तरह से टूटता जा रहा है़। आलम यह है कि अब लोगों को गाड़ी में तेल डलाने में भी दो बार सोचना पड़ रहा है। बढ़ते तेल के दामों ने लोगों को सरकार से गुहार लगाने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साधने में नहीं चूक रहे। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ को लेकर अपनी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें ‘खर्चा पर भी चर्चा’ करनी चाहिए।

इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी बढ़ती मंहगाई व लगातार बढ़ रहे तेल के दामों को लेकर पीएम मोदी को घेर चुके हैं। वहीं इस बीच भई राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर खुलेआम वार करते हुए एक ट्वीट साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से तंज कसते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि, “‘केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना भी किसी परीक्षा से कम नहीं है। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पे भी हो चर्चा।” आपको बता दें कि राहुल गांधी ने साफ शब्दों में सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर क्यों पीएम मोदी बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर चर्चा नहीं करते?

LIVE TV