ब्राजील में रौसेफ के खिलाफ चलेगा महाभियोग

ब्रासीलिया | ब्राजील की संसद के उच्च सदन सीनेट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके बाद उन्हें मुकदमे की सुनवाई के लिए पद से हटना होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रौसेफ पर 2014 के चुनाव से पहले देश के बढ़ रहे घाटे को छिपाने के लिए धन के दुरुपयोग का आरोप है। हालांकि वह इससे इनकार करती रही हैं।

राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ

राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ का पद संभालेंगे उपराष्ट्रपति

सीनेट के 20 घंटे से अधिक समय तक चले सत्र के बाद रौसेफ पर महाभियोग चलाने के पक्ष में 55 सांसदों ने वोट दिया, जबकि 22 ने इसके विरोध में वोट दिया।

रौसेफ के राष्ट्रपति पद से हटने की स्थिति में उपराष्ट्रपति मिशेल टेमर राष्ट्रपति पद संभालेंगे।

महाभियोग पर सुनवाई 180 दिनों तक चल सकती है, जिसका मतलब है कि रौसेफ रियो डी जनेरियो में पांच अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के दौरान पद से निलंबित रहेंगी।

LIVE TV