रामपुर में सीबीएससी स्कूलों की तर्ज़ पर बनाया गया हाई टेक स्कूल, डीएम ने की प्रधान की प्रशंसा

Report-Faheem khan/Rampur

यूपी के रामपुर की तहसील बिलासपुर के ग्राम प्रधान के  प्रयासों से अपने गांव के सरकारी स्कूल को  हाईटेक बनाकर  प्रधान ने सीबीएसई के स्कूलों को मात दी है, सीबीएससी स्कूल की तर्ज़ पे बनाया गांव का प्राथमिक ओर आंगनवाड़ी स्कूल डीएम ने प्रधान की प्रशंसा कर उसे बधाई दी जिसको लेकर रामपुर का यह स्कूल आज चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही अन्य गांव के ग्राम प्रधानो में भी उत्सुकता बढ़ रही है।

रामपुर की तहसील बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम गंगापुर कला गांव के ग्राम प्रधान नबी अहमद ने अपने गांव में विकास कार्य को प्राथमिकता दी ही साथ ही सरकारी स्कूल ओर आगनवाड़ी केंद्र को भी सीएबीएसी स्कूलों की तर्ज़ में स्कूल में टाइल्स मार्बल से निर्माण करा साथ ही स्कूलों की दीवारों को खूबसूरत आकृत्यों से दर्शाया गया है.

हाईटेक स्कूल

यही नही प्राथमिक स्कूल में पड़ने वाले बच्चों का भी खासा ध्यान रखा गया है, उनके लिए पीने का पानी शुद्ध, सुलभ सोचालय बिजली व  अन्य सोलर लाइट इन्वेंटर प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था की गई है, इस स्कूल में छात्र छात्रों की इंग्लिश मीडिया जैसे शिक्षा भी ग्रहण कराई जा रही है। जिससे आज यह शिक्षा का मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है।

अवधपुरी की दिव्य दिवाली : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ दीपोत्सव

वहीँ ग्राम प्रधान नबी अहमद कहते ही कि गंगापुर कला गांव में अब वो दोबारा प्रधान है पहली प्रधानी में उन्होंने गांव में भरपूर विकास कार्य कराया था और अब उन्होंने गांव के स्कूलों को भी हाईटेक किया है स्कूलों में लगने वाली सामग्री बेहद कीमती लगाई गई है साथ ही हर सुविधा का खयाल रखा गया है और बेहतर शिक्षा भी छात्रों की दी जा रही है।

जिसमे मुझे ज़िला अधिकारी रामपुर ने सम्मान भी दिया है। साथ ही मुझे सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिला है जिससे में अपने गांव की स्कूलों की तस्वीर बदल सका हु मुझे बहुत खुशी है कि आज मेरा गांव चर्चाओं में है।

LIVE TV