रामपुर में कोचिंग सेंटर संचालक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Report:- Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में तीन कोचिंग सेंटर चलाने वाले गुरजोत सिंह उर्फ लक्की ढिल्लन की हल्द्वानी से वापस लौटकर घर जा रहे गुरजोत सिंह उर्फ लक्की ढिल्लन की बिलासपुर थाना क्षेत्र के सोबती होटल के पास फिल्मी अंदाज में आये.

आधा दर्जन नामी बदमाशों ने रिवॉल्वर की नोक पर  हॉकी और सटीक से बेरहमी से इतनी पिटाई की कि, गुरजोत उर्फ लक्की ढिल्लन के हाथ पैर की कई हड्डियां टूट गई।

पिटाई का माजरा जानने के लिए वहाँ भीड़ इकट्ठा होने लगी और कुछ लोगो ने लक्की की जान बचाई भीड़ बढ़ती देख बदमाश अपनी अपनी कार से फरार हो गए।लक्की को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों का हमला

घटना रुद्रपुर उत्तरखंड की सीमा से सटी हुई सोपति होटल के पास की है गुरजोत सिंह उर्फ लक्की ढिल्लन हल्द्वानी से अपने घर बिलासपुर वापस आ रहा था. आरोपी पक्ष गुरपिंदर सिंह अपने कई साथियों के साथ घात लगाय बैठा था.

जैसे ही गुरजोत सिंह उर्फ लक्की ढिल्लन कार से उतरे वैसे ही उन पर आरोपियों ने हमला कर जान से मारने की कोशिश की गुरजोत सिंह की पिटाई इतनी की गई कि उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई घायल अवस्था मे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

रायबरेली में फांसी के फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

वही इस मामले में घायल कोचिंग सेंटर संचालक गुरजोत सिंह उर्फ लक्की ढिल्लन ने बताया कि वह गुरपिंदर के कई राज जान गया था इसके पंजाब के कई गेंगस्टर से करीबी संबंध है ये उन्हें रिवॉल्वर और कारतूस सप्लाई करता है आभा जेल ब्रेक कांड में भी इसके हाथ होने के सबूत मिले थे.

जिसमें उसको पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी जहाँ से ये जमानत पर छुटा है इसके कई राज मुझे मालूम हो गए थे जिन्हें में पुलिस को बताना चहता था इसलिए ये लोग मुझे रास्ते से हटाना चाहते थे इसके साथ अभी भी कई गेंगस्टर है साथ ही मुझे जान से मारने की कोशिश करने में कई गेंगस्टर भी इसके साथ थे।

बाइट, गुरुकिरत सिंह औलख, पुत्र राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के पुत्र,बोले कि ये दो पक्षो का झगड़ा है इसमें मंत्री जी का नाम साजिशन घसीटा जा रहा है उनका इस मामले से कोई लेना देना नही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस अपना काम कर रही है ।

फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक अरोपियों की गिरफ्तारी न होना भी अपने आप मे बड़ा सवाल है की गुंडे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है कोई गिरफ्तारी बिलासपुर पुलिस अभी तक नही कर पाई है।

LIVE TV