रानी मुखर्जी की बेटी बॉलीवुड में इस फिल्म से करेगी डेब्यू
मुंबई। बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा भी अब फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि आदिरा अभी सात महीने की ही हैं।
रानी मुखर्जी का रोल
आदिरा का डेब्यू उनके ही पापा आदित्य चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म बेफिक्रे से होने वाला है। इस फिल्म में आदिरा के साथ मां रानी मुखर्जी का भी रोल है। दोनों के रोल काफी छोटे हैं लेकिन डेब्यू तो डेब्यू ही है।
वहीं इससे पहले रविवार को रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। रानी ने पहली बार अपनी बेटी आदिरा की तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की। आदिरा पिंक ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
आदिरा का जन्म नौ दिसम्बर 2015 को हुआ था। वह सात महीने की हैं।
यह भी पढ़ें; नई रिलीज़ डेट के साथ आया मदारी का दूसरा पोस्टर
हाल ही में रानी ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग पूरी होने की ख़ुशी में एक तस्वीर में नजर आई थीं। इस तस्वीर में रानी अपने पति आदित्य चोपड़ा और फिल्म के साथियों के साथ दिखाई दे रही हैं।
‘बेफिक्रे’ में रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। रणवीर के अपोजिट वाणी सिंह नजर आएंगी। यह फिल्म नौ दिसम्बर को रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें; पारसी कम्युनिटी ने अक्षय कुमार को दिया आशीर्वाद
यह भी पढ़ें; फ्लूटिस्ट सुलेमान बनें ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के विनर